Bansal express mukhya samachar


Popular posts
पुलिस लाइन ग्वालियर में किया शस्त्रों का पूजन ग्वालियर पुलिस अधीक्षकनवनीत भसीन द्वारा आज पुलिस लाइन में शस्त्रों का पूजन किया गया जिसमें अधीक्षक श्री पंकज पांडे श्री सत्येंद्र सिंह तोमरनगर पुलिस अधीक्षक श्री सकलेचा उप अधीक्षकपुलिस श्री केएम गोस्वामी श्री आरएन त्रिपाठी श्री नरेश बाबू अनोतिया एवं रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद सिंह दांगी उपस्थित थे शस्त्र पूजन के बाद हर्ष फायर भी किया गया सुरेंद्र सिंह बघेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन के सौजन्य से पुलिस लाइन को 100 पौधे एवं ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गयापर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया कि इन पौधों को देखकर संभालना भी है जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रह सके वाहनों को लगातार अपडेट करते रहने के लिए आर्म्स की साफ सफाई करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए
Image
ग्वालियर पुलिसकर्मियों द्वारा एक पत्रकार को बेरहमी से पीटा ग्वालियर आज सुबह ग्वालियर में पूर्ण लॉक डाउन का कवरेज करने के लिए सहारा समय के पत्रकार चेतन सेठ के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी ग्वालियर में सहारा समय के पत्रकार चेतन सेठ के साथ आज पुलिसकर्मियों ने कवरेज करने के दौरान मारपीट कर दी जिसके चलते उनके एक हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर गंभीर चोट आई पुलिसकर्मियों ने चेतन सेठ को यह कह कर पीटा की पूर्ण रूप से लॉक डाउन चल रहा है फिर आप घर से बाहर क्यों निकले पत्रकार चेतन सेठ ने उनसे कहा कि मैं लॉक दान का कवरेज करने के लिए शहर में घूम रहा हूं अतः मेरे पास मेरी संस्था द्वारा आई कार्ड भी दिया गया है पुलिसकर्मियों ने उनकी बात को ना सुनकर और उनके साथ मारपीट कर दी शहर में जैसे ही यह बात और अन्य पत्रकारों को पता लगी तो उन्होंने इसका विरोध फूल बाग के पास अपने कैमरे को जमीन पर रखकर प्रदर्शन किया मामले की खबर जैसे ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को लगी तो उन्होंने तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और पत्रकार चेतन सेठ को यह आश्वासन दिया कि वह चिंता ना करें जो भी उचित कार्रवाई होगी व की जाएगी पत्रकारों में इस बात को लेकर रोष है कि पत्रकारों को उनका कार्य करने में जब पुलिसकर्मियों द्वारा ही बाधा आएगी तो वह अपने कार्य को पूर्ण रूप से कैसे अंजाम देंगे
Image
ग्वालियर लॉक डाउन के दौरान आबकारी विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही ग्वालियर मुरार के पास मोहनपुर में कंजरों के डेरे से लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि मोहनपुर के पास कंजरों के डेरे पर से एक बहुत बड़े तालाब धूमा बनकर में अवैध शराब का स्टोर किया गया था कार्यवाही के दौरान करीब 50 हजार किलो गुड़ नाहन 24000 लीटर हाथ भट्टी मद्रा और लाखों रुपए की जली हुई लकड़ी बरामद हुई संदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कारोबार में जुड़े हुए लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जनता से आबकारी आयुक्त ने यह अपील की है किस प्रकार की शराब का सेवन बिलकुल न करें यह बहुत ही खतरनाक और जानलेवा है अब प्रश्न यह है कि इस प्रकार की शराब क्या आप कुछ दिनों से बन रही थी या काफी महीनों पहले से क्योंकि इस प्रकार की कार्यवाही अभी तक क्यों नहीं हुई क्या विभाग को पता नहीं था यही प्रश्न चिन्ह आबकारी विभाग पर लगा हुआ है कार्रवाई के दौरान सराहनीय भूमिका नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौर सहायक जिला आबकारी अधिकारी हेमंत भारद्वाज प्रभारी अमीन खान मनीष द्विवेदी निधि गुप्ता अपर्णा विश्वकर्मा सपना यादव प्रधान आरक्षक शिवनंदन शर्मा खेमराज राजेंद्र पाठक अरविंद श्रीवास्तव आरक्षक संजय भदोरिया सुनील सिंह शिवराज गुरजरएवं अन्य उपस्थित थे
Image
ई रिक्शा में घूमे विधायक पाठक विधायक प्रवीण पाठक और चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधु ने जयारोग्य चिकित्सालय में ई-रिक्शा में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लियामरीजों के अटेंडरों के लिए एवं मरीजों के लिए बेहतर सुविधा के लिए ई-रिक्शा आज की आवश्यकता है जिससे मरीजों को लाने ले जाने के लिए और अधिकसुविधा मरीजों को मिल सकेगी यह सारी व्यवस्थाएं देखने के बाद विधायक श्री प्रवीण पाठक एवं शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कमला राजा परिसर में ई रिक्शा में बैठकरलो की बेहतर सुविधा के बारे में जाना
Image