ग्वालियर लॉक डाउन के दौरान आबकारी विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही ग्वालियर मुरार के पास मोहनपुर में कंजरों के डेरे से लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि मोहनपुर के पास कंजरों के डेरे पर से एक बहुत बड़े तालाब धूमा बनकर में अवैध शराब का स्टोर किया गया था कार्यवाही के दौरान करीब 50 हजार किलो गुड़ नाहन 24000 लीटर हाथ भट्टी मद्रा और लाखों रुपए की जली हुई लकड़ी बरामद हुई संदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कारोबार में जुड़े हुए लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जनता से आबकारी आयुक्त ने यह अपील की है किस प्रकार की शराब का सेवन बिलकुल न करें यह बहुत ही खतरनाक और जानलेवा है अब प्रश्न यह है कि इस प्रकार की शराब क्या आप कुछ दिनों से बन रही थी या काफी महीनों पहले से क्योंकि इस प्रकार की कार्यवाही अभी तक क्यों नहीं हुई क्या विभाग को पता नहीं था यही प्रश्न चिन्ह आबकारी विभाग पर लगा हुआ है कार्रवाई के दौरान सराहनीय भूमिका नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौर सहायक जिला आबकारी अधिकारी हेमंत भारद्वाज प्रभारी अमीन खान मनीष द्विवेदी निधि गुप्ता अपर्णा विश्वकर्मा सपना यादव प्रधान आरक्षक शिवनंदन शर्मा खेमराज राजेंद्र पाठक अरविंद श्रीवास्तव आरक्षक संजय भदोरिया सुनील सिंह शिवराज गुरजरएवं अन्य उपस्थित थे
Popular posts
ग्वालियर पुलिस द्वारा लगाई गई बेटी की बेटी*एसपी ग्वालियर ने मुरार अनुभाग के स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों का भ्रमण कर स्टूडेंट व टीचर्स से किया संवाद*🔴 *ग्वालियर पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को महिला संबंधी अपराधों व महिला सुरक्षा के बारे में अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है।*🔴 *ग्वालियर पुलिस द्वारा लगाई गई बेटी की पेटी की उपयोगिता भी बताई जा रही है।*ग्वालियर। 24.07.2023 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे)* द्वारा आज स्वयं *अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मुरार अनुभाग में स्थित स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर का भ्रमण कर स्टॉफ व छात्राओं से संवाद किया और महिला संबंधी अपराध व महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। एसपी ग्वालियर ने स्कूल व कॉलेज के आसपास लगाई गई बेटी की पेटी को खुलवा कर देखा गया। इस अवसर पर सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, थाना प्रभारी मुरार श्री संजीव नयन शर्मा एवं थाना प्रभारी थाटीपुर श्री विनय शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।एसपी ग्वालियर ने आज मुरार अनुभाग में स्थित जादौन कोचिंग थाटीपुर, एमएलबी गर्ल्स स्कूल मुरार, विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार तथा कन्या माध्यमिक विद्यालय थाटीपुर में जाकर स्कूल स्टॉफ व उपस्थित छात्राओं से चर्चा की और उन्हे बताया गया कि वह अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें, आवश्यकता पड़ने पर ग्वालियर पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए तत्पर है। एसपी ग्वालियर के द्वारा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में लगाई गई ‘‘बेटी की पेटी’’ के संबंध में जानकारी दी गई और कहा कि छात्राएं बिना किसी भय के अपनी शिकायतों को इस पेटी में डाल सकती है, उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप निर्भिक होकर अपनी शिकायत ‘‘बेटी की पेटी’’ में डाल सकती हैं। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के आसपास लगातार भ्रमण करने के निर्देश भी दिये।एसपी ग्वालियर ने स्कूल-कॉलेज व कोचिंग स्टॉफ से चर्चा के दौरान कहा कि परिजनों व शिक्षकों को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए, परिजनों व शिक्षकों के जागरूक होने पर बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लग सकती है। टीचर को भी स्टूडेंट की गतिविधियों से उसके परिजनों को अवगत कराते रहना चाहिए। पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल-कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को महिला संबंधी अपराधों व महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है एवं बेटी की पेटी की उपयोगिता भी बताई जा रही है और जागरूकता संबंधी पम्पलेट भी वितरित की जा रही हैं।
• Deen Dayal Bansal
पुलिस लाइन ग्वालियर में किया शस्त्रों का पूजन ग्वालियर पुलिस अधीक्षकनवनीत भसीन द्वारा आज पुलिस लाइन में शस्त्रों का पूजन किया गया जिसमें अधीक्षक श्री पंकज पांडे श्री सत्येंद्र सिंह तोमरनगर पुलिस अधीक्षक श्री सकलेचा उप अधीक्षकपुलिस श्री केएम गोस्वामी श्री आरएन त्रिपाठी श्री नरेश बाबू अनोतिया एवं रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद सिंह दांगी उपस्थित थे शस्त्र पूजन के बाद हर्ष फायर भी किया गया सुरेंद्र सिंह बघेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन के सौजन्य से पुलिस लाइन को 100 पौधे एवं ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गयापर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया कि इन पौधों को देखकर संभालना भी है जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रह सके वाहनों को लगातार अपडेट करते रहने के लिए आर्म्स की साफ सफाई करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए
• Deen Dayal Bansal
ग्वालियर पुलिसकर्मियों द्वारा एक पत्रकार को बेरहमी से पीटा ग्वालियर आज सुबह ग्वालियर में पूर्ण लॉक डाउन का कवरेज करने के लिए सहारा समय के पत्रकार चेतन सेठ के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी ग्वालियर में सहारा समय के पत्रकार चेतन सेठ के साथ आज पुलिसकर्मियों ने कवरेज करने के दौरान मारपीट कर दी जिसके चलते उनके एक हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर गंभीर चोट आई पुलिसकर्मियों ने चेतन सेठ को यह कह कर पीटा की पूर्ण रूप से लॉक डाउन चल रहा है फिर आप घर से बाहर क्यों निकले पत्रकार चेतन सेठ ने उनसे कहा कि मैं लॉक दान का कवरेज करने के लिए शहर में घूम रहा हूं अतः मेरे पास मेरी संस्था द्वारा आई कार्ड भी दिया गया है पुलिसकर्मियों ने उनकी बात को ना सुनकर और उनके साथ मारपीट कर दी शहर में जैसे ही यह बात और अन्य पत्रकारों को पता लगी तो उन्होंने इसका विरोध फूल बाग के पास अपने कैमरे को जमीन पर रखकर प्रदर्शन किया मामले की खबर जैसे ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को लगी तो उन्होंने तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और पत्रकार चेतन सेठ को यह आश्वासन दिया कि वह चिंता ना करें जो भी उचित कार्रवाई होगी व की जाएगी पत्रकारों में इस बात को लेकर रोष है कि पत्रकारों को उनका कार्य करने में जब पुलिसकर्मियों द्वारा ही बाधा आएगी तो वह अपने कार्य को पूर्ण रूप से कैसे अंजाम देंगे
• Deen Dayal Bansal
Bansal express mukhya samachar
• Deen Dayal Bansal
ई रिक्शा में घूमे विधायक पाठक विधायक प्रवीण पाठक और चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधु ने जयारोग्य चिकित्सालय में ई-रिक्शा में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लियामरीजों के अटेंडरों के लिए एवं मरीजों के लिए बेहतर सुविधा के लिए ई-रिक्शा आज की आवश्यकता है जिससे मरीजों को लाने ले जाने के लिए और अधिकसुविधा मरीजों को मिल सकेगी यह सारी व्यवस्थाएं देखने के बाद विधायक श्री प्रवीण पाठक एवं शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कमला राजा परिसर में ई रिक्शा में बैठकरलो की बेहतर सुविधा के बारे में जाना
• Deen Dayal Bansal
Publisher Information
Contact
sawregwalior@gmail.com
9827344716
Madhvi Nagar, AB Road, Birla Nagar, Gwalior
About
Its weekly newspaper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn